Delhi में pollution की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम

Delhi सर्दियां आते ही pollution बढ़ने लगता है। ऐसे में सरकार pollutionकी रोकथाम को लेकर अभी से सतर्क है। सोमवार को Delhi सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपालराय ने ग्रीन वार रूम का शुभारंभ किया। इस वार रूम से Delhi में 24 घंटे pollution के कामों कीमॉनिटरिंग की जाएगी। ग्रीन Delhi एप को भी इस वार रूम से जोड़ा गया है। इससे pollution से जुड़ीहुई शिकायतें मिलने पर उनका समाधान किया जा सके।


Delhi में 33 विभाग pollution का करेंगे रोकथाम: Delhi में 33 विभाग pollution रोकथाम के कामकरेंगे। सभी विभागों के नोडल अधिकारी ग्रीन वार रूम से जुड़े रहेंगे। इससे प्रदूषण रोकथाम में मददमिलेगी। Delhi सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को Delhi सचिवालय में पत्रकारोंसे वार्ता करते हुए कहा कि सर्दियों बढ़ाने के साथ-साथ मौसम तेजी से बदल रहा है। बारिश बंद होनेहवा की गति कम होने और तापमान घटने के करण डाउन होने वाला है। इससे pollution बढ़ने लगताहै। क्योंकि गैस ऊपर नहीं जा पाती हैं।


21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान: सर्दियों में pollution पैदा करने वाले कारकों पर काम करने के लिएDelhi सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है। इस कार्य योजना को धरातल परउतारने के लिए सोमवार 30 सितंबर से ग्रीन वार रूम शुरू किया गया है। जो 24 घंटे सातों दिनकाम करेगा। इस ग्रीन वार रूम को 7 जिम्मेदरियां दी गई हैं। Delhi के 33 विभाग सर्दियों में

pollution की रोकथाम के लिए काम करेंगे। ग्रीन दिल्ली एप 2020 में लॉन्च किया गया था। अब तकप्रदूषण से जुड़ी हुईं 80 हजार शिकायतें प्राप्त हुईं। 88 प्रतिशत शिकायतों का समाधान हुआ।

Delhi में pollution की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम

Related posts

Leave a Comment