Greater noida Gaur city-1फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से किशोर घायल

Greater noida Gaur city-1 के पांचवें एवेन्यू में सोमवार रात फ्लैट की छतका प्लास्टर गिरने से किशोर घायल हो गया। उसके हाथ और पैर समेत शरीर कई अंगों में चोटआई। घटना के बाद लोगों ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। साथ ही, घटना कीशिकायत अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) से की। आरोप है कि प्लास्टर गिरने की घटनाएं पहलेभी हो चुकी हैं। सोसाइटी के एच टावर के 12वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर-1265 में मयंक आशीष चंद्रअपने परिवार के साथ रहते हैं।

उन्होंने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा अक्षत सोमवार रात अपनेकमरे में बेड पर बैठकर टीवी देख रहा था, तभी करीब 9:30 बजे उनके कमरे की छत का प्लास्टरउनके बेटे के सिर पर गिर गया। प्लास्टर गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य कमरे मेंपहुंचे और अक्षत को अस्पताल ले गए।एओए के अध्यक्ष मोहित ने बताया कि हादसे के बाद सभी निवासियों से दीवार, छत या अन्य स्थानपर दरार और सीलन की जानकारी मांगी गई है।

जिस भी फ्लैट में दरार और सीलन होगी, वहांमेंटेनेंस टीम को भेजकर तुरंत मरम्मत कराई जाएगी, ताकि आगे इस तरह का कोई हादसा न होसके। उन्होंने कहा कि बिल्डर द्वारा इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की शिकायतप्राधिकरण से की गई है। एओए के अध्यक्ष का आरोप कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी के रखरखाव मेंलापरवाही जा रही थी। इसके कारण लोगों ने एओए का गठन किया। इसके बाद प्राधिकरण से केमचार्ज और हैंडओवर को लेकर मांग की गई। प्राधिकरण के निर्देश के बाद भी बिल्डर ने एओए कोहैंडओवर नहीं दिया। एओए द्वारा अपना अलग अकाउंट बनाकर लोगों से मेंटेनेंस और रखरखाव

शुल्क लिया जा रहा है। वे बिल्डर से हैंडओवर देने की मांग कर रहे हैं। प्राधिकरण से भी इसकोलेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन बिल्डर हैंडओवर देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, गौड़ ग्रुप केमीडिया प्रभारी ने बताया कि सोसाइटी की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कई साल से एओए संभाल रही है।ऐसे में इस घटना के बारे में एओए ही जवाब दे सकती है।

Delhi कड़कड़डूमा कोर्ट Metro station के नीचे खड़ी एक दर्जन गाड़ियों पर महिला ने मचाई तोड़-फोड़

Related posts

Leave a Comment