Greater noida में दिन-दहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच चली गोली, एक घायल

Greater noida के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में आज दिन दहाड़ेपुलिस और बदमाश के बीच गोली चल गई। इस घटना में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई
गोली से बदमाश घायल हो गया। घायल हुए बदमाश की पहचान एनसीआर के शातिर मोबाइल फोनव चेन झपटमार के रूप में हुई है। इसके खिलाफ थाना बादलपुर में विभिन्न मामलों में पांच मुकदमेंदर्ज है।थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा चोगानपुर गोल चक्कर के पास सूरजपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर
की तरफ जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

Greater noida

चेकिंग के दौरानअपाचे मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया,किन्तु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से चौगानपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर कीतरफ जाने वाली सर्विस रोड पर भगाने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उक्तमोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो बाइक सवार द्वारा खुद को घिरता देख एसीईसीटी गोलचक्करके पास जलपुरा जाने वाली सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल को नीचे डालकर उसने पुलिस टीम परजान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने से वहघायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान रवि पुत्र राजा राजकुमार निवासीनिहाल विहार, 50 फुटा रोड, दिल्ली वर्तमान पता ग्राम शाकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर उम्र28 वर्ष के रूप में हुयी है। बदमाश के कब्जे से लूट व डकैती के 3 मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेटकी अपाचे मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए है।उन्होंने बताया

कि घायल बदमाश को इलाज को अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के अन्यआपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment