Greater noidaगौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार शराब के ठेकों परओवररेटिंग की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने इनका टेस्टपरचेज करवाया था और टेस्ट परचेज करवाने पर जिन भी शराब के ठेकों पर ऐसी अनियमितता पाईगई हैं, उनके खिलाफ नोटिस देने की कार्रवाई हुई। साथ ही साथ उन पर 75-75 हजार का जुर्माना
भी लगाया गया है। इनसे इस जुर्माने की वसूली भी हो चुकी है।आबकारी विभाग के मुताबिक अगर इनके खिलाफ दोबारा शिकायत मिलती है तो जुर्माना डबल होजाएगा और उसके बाद लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।
Greater noida
जिले के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया है कि विभाग को लगातार आम लोगों,आईजीआरएस पोर्टल और अन्य माध्यमों से तय कीमत से ज्यादा में शराब बेचने वाले ठेकों कीजानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने सभी ठेकों पर जाकर टेस्ट परचेज किया था। इनमें सेआबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 शराब के ठेके संचालकों को ओवररेट का नोटिस दियाऔर सभी से 75-75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।सुबोध कुमार ने बताया है कि अगली बार ओवर रेटिंग करते पकड़े जाने पर दोगुना जुर्माना वसूलाजाएगा।
इसके बाद भी अगर तीसरी बार शिकायत मिलती है और ठेका संचालक पकड़े जाते हैं तोउनका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।उन्होंने बताया कि टीम जिले में अलग-अलग जगह पर लगातार चेकिंग कर रही है। इस दौरान जोभी दोषी पाए जा रहे हैं, उनको तुरंत नोटिस दिया जा रहा है और जुर्माना लगाया जा रहा है।जिलाधिकारी के दिशानिर्देश में यह कार्रवाई की गई है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
इसकेसाथ-साथ शराब तस्करों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तोतुरंत पुलिस के साथ बड़ी कार्रवाई की जाती है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
MP : छह वर्षीय बच्ची Rape के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती