Greater noida की सांई गार्डन सोसायटी में तोड़फोड़ व हवाई फायरिंग करने वाले 5 युवक गिरफ्तार

Greater noida, थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में एक युवक द्वाराअपनी महिला मित्र के साथ गाली-गलौज करने, मना करने पर हवाई फायरिंग व कार का शीशातोड़कर दहशत पैदा करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैधशस्त्र व एक स्कूटी एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षकमनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिव नरेश सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सांई गार्डनसोसायटी में रहता है। पीड़ित के अनुसार 15 दिसंबर की रात को एक लड़का अपनी महिला मित्र कोलेकर सांई गार्डन सोसायटी के मंदिर वाली गली में आया, और अंधेरे में खड़े होकर महिला मित्र सेजोर से चिल्ला कर तथा गाली-गलौज कर बात करने लगा।

जिससे सोसायटी में रहने वाले लोगों कोपरेशानी हो रही थी। जब पीड़ित ने उक्त युवक से कहा कि आप यहां से चले जाइए नहीं तो मैं अपनेपड़ोसियों को बुला रहा हूं तो वह उन्हें गाली देते हुए धमकी देकर अपनी महिला मित्र को लेकर चलागया, और बोला कि अभी आकर तुम्हें देखता हूं। पीड़ित के अनुसार कुछ देर बाद वह कई लोगों केसाथ मोटरसाइकिल और स्कूटर पर सवार होकर आया। सोसायटी के नीचे आकर गाली-गलौज करनेलगा। नीचे खड़ी एक कार को डंडे से मारकर उसका शीशा तोड़ दिया। दहशत फैलाने के लिए अवैधहथियार से फायरिंग की गई।

Related posts

Leave a Comment