Greater noida सलाखों के पीछे पहुंचा सीमा के घर घुसने वाला अभियुक्त

सीमा हैदर के घर में घुसने के आरोप में हिरासत में लिया गया

 

Greater noida रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात कस्बा में रह रही सीमा हैदर के घर में घुसने के आरोप में हिरासत में लिया गया युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया।

सचिन की मां की शिकायत पर पुलिस ने कारवाई की है। उधर पुलिस युवक की मानसिक स्थित ठीक नहीं होने का दावा कर रही तथा उक्त युवक भी अनेक प्रकार की बातें कर रहा है तो दूसरी तरफ सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने इसे असमाजिक तत्वों की साजिश बताया है।हालांकि इनमें कितनी सच्चाई है यह जांचोपरांत ही पता चलेगा। पुलिस अनुसार कस्बा के मोहल्ला मीणा ठाकुरान में सचिन व सीमा के घर में शनिवार रात एक युवक घुस गया था। जिसे परिजनों ने दबोच लिया था

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि, वह ओमनगर जिला सूर्यनगर गुजरात का रहने वाला है। उसका नाम तेजस जानी (35)। वह गुजरात से ट्रेन में सफर करते हुए रबूपुरा पहुंचा था। पुलिस द्वारा आरोपी के संबंधित थाने से भी वेरिफिकेशन कराने पर पता लगा कि, आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नही है। मां की मृत्यु हो गयी है। पिता मानसिक रूप से कमजोर है और इसके परिवार में कोई नही है। पूछताछ में युवक ने सचिन व सीमा का फैन होना व उनसे मिलने आने व सीमा सचिन द्वारा काला जादू कराए जाने का भी दावा किया है।

वही एक तरफ पुलिस का दावा था कि, आरोपी मानसिक रूप से बीमार है तो दूसरी तरफ सीमा हैदर के वकील एपी सिंह इसे असमाजिक तत्वों की साजिश करार दे रहे हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है उस सम्बंध में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन एक सवाल जरूर उठता है कि मीडिया में रहकर सुर्खियां बटोरने वाली सीमा हैदर व सचिन आज मीडिया से दूरी क्यों बनाये हुए हैं।

पहलगांव घटना के बाद सीमा-सचिन की मीडिया से दूरी कई सवाल खड़े करती है जिसका जबाब उन्हें स्वयं देना चाहिए।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment