पुलिस ने कबाड़ियों से रंगदारी वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश
Greater noida के कासना थाना पुलिस ने कबाड़ियों से रंगदारी वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों सौरभ, ऋषभ भाटी और सलमान को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इस गैंग के खिलाफ सात लोगों दीपक, सौरभ, कपिल, सलमान, ऋषभ, आकिब और अरविंद—के नाम मुकदमे में दर्ज किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गैंग कबाड़ियों से गत्ता तौलने के लिए धर्म कांटे पर पहुंचने पर एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी वसूलता था। रंगदारी न देने पर कबाड़ियों को अवैध हथियारों से धमकाया जाता और मारपीट की जाती थी। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह गैंग कबाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखता था और मौके पर पहुंचकर रंगदारी वसूलता था।

गैंग की रोजाना औसत कमाई 60-70 हजार रुपये थी।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और खानपुर साइट-5 के पास बंद पड़ी कंपनी से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
कबाड़ियों के बाहरी होने और शिकायत से बचने की प्रवृत्ति का फायदा उठाकर यह गैंग लंबे समय से अपराध को अंजाम दे रहा था।