पल्ला गांव के किसानों ने Greater Noida Authority को सौंपा ज्ञापन आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने Greater Noida Authority को सौंपा ज्ञापन

 

Greater Noida : अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में पल्ला गांव के सैकड़ों किसानों ने डीएमआईसी परियोजना से प्रभावित अपनी समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को संबोधित था, जिसे एसडीएम जितेंद्र गौतम ने स्वीकार किया। किसान सभा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान के लिए गंभीर वार्ता नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 

किसान सभा का कहना है कि डीएमआईसी परियोजना के तहत पल्ला गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया, लेकिन सहमति से ली गई जमीन के बदले किसानों को पुनर्वास, पुनर्स्थापना और रोजगार के लाभ नहीं दिए गए। बिना सहमति अधिग्रहित जमीन के मालिकों को नियमानुसार 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि नहीं मिली। भूमिहीन किसानों को भी सहायता राशि से वंचित रखा गया है।

इसके अलावा, पुश्तैनी आबादियों को आपत्तियों के बावजूद अधिग्रहित कर लिया गया और बिना नोटिस के ध्वस्तीकरण की कोशिशें की जा रही हैं।13 अप्रैल को पल्ला गांव में आयोजित पंचायत में प्राधिकरण को धारा 10 के नोटिस रद्द करने की मांग की गई थी। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा, महासचिव जगबीर नंबरदार, गबरी मुखिया, नितिन चौहान, राजवीर मास्टर जी, इंद्र प्रधान, दीपक भाटी, सुभाष पहलवान, सुमित भाटी, संजय प्रधान सहित सैकड़ों किसानों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

पल्ला गांव कमेटी के अध्यक्ष रोबिन भाटी ने कहा, “प्रभावित परिवारों को न रोजगार मिला, न उचित मुआवजा। समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ।” वरिष्ठ नेता इंद्र प्रधान ने प्राधिकरण से तत्काल वार्ता की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। राजवीर मास्टर जी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में नए भूमि अधिग्रहण कानून का पालन नहीं हो रहा है। चार गुना मुआवजा, 20% विकसित भूमि और रोजगार के अधिकार जैसे प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है।

किसान सभा ने Greater Noida Authority  से मांग की है कि किसानों के हक सुनिश्चित किए जाएं, अन्यथा वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

Related posts

Leave a Comment