Ghazipur इलाके में बुधवार तड़के स्कॉर्पियो से घूमने निकले दोनाबालिग सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उनकाउपचार किया जा रहा है। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर क्राइम व एफएसएल की टीमों को बुलाकरजरूरी सुराग जुटाए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच मेंस्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के चलते हादसे की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस आसपास केसीसीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।

Ghazipur
पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर थाने में बुधवार को एमसीडी टोल गाजीपुर, एनएच-24 पर सड़क हादसेकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां Ghazipur गोल चक्कर केऊपर, दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस वे फ्लाईओवर पर गाजियाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर एकदुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो और काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा मिला। हालांकि मौके पर कोई घायलव्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद वाहन के मालिक के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो वाहन बुध
विहार फेज दो, निठारी निवासी कादर खान के नाम से पंजीकृत मिला।
कादर खान से संपर्क करनेपर पता चला कि उनका भतीजा 17 वर्षीय अयान सैफी उनकी कार को लेकर निकला था।जांच में पता चला कि हादसे में अयान घायल हो गया है और उसे घायल हालत में वैशाली,गाजियाबाद, यूपी स्थित मैक्स अस्पताल में ले जाया गया है। अस्पताल में पुलिस को पता चला किघायल अयान के साथ एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग यश यादव भी हादसे में बुरी तरह घायल हुआहै। दोनों की हालत गंभीर है। छानबीन में पता चला कि अयान बुधवार सुबह 5.30 बजे स्कॉर्पियोलेकर घूमने निकला था। यात्रा के दौरान उसने अपने एक दोस्त यश यादव को लेकर निकला। यात्राके दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए।
हादसे में उसकेशरीर के अलावा सिर और हाथ पैरों में गहरी चोटें आईं है। इसके अलावा उसके साथ वाहन में मौजूद17 वर्षीय यश यादव भी बुरी तरह घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेंटर सपोर्ट पर रखा हैऔर वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
http://राज्यसभा में West bengal का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ रखने की मांग
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm