प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गाजियाबाद 25 लाख दीयों से जगमग होगा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आहवान किया है और घरों में दीपक जलाने
की अपील की है। इसको देखते हुए अपने हाथों से मिट्टी को आकार देने वाले कुम्हारों ने भी रामलला के
स्वागत के लिए दीयों का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके लिए राजस्थान, गुजरात और कलकत्ता से
मिट्टी मंगाई गई हैं। कुछ कुम्हारों ने दीयों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। जटवाड़ा में कुम्हारों वाली
गली में रहने वाले सुदर्शन ने बताया कि उनके पास फेरी वालों ने 10 हजार दीये का ऑर्डर दिया है।
इसके अलावा बसंत रोड स्थित पूजा की दुकानों से भी 50 हजार दीयों की मांग की गई है।


हिंदू संगठन भी दे रहे दीयों के ऑर्डर
जिले के विभिन्न हिन्दूवादी संगठन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दीयों के वितरण के लिए कुम्हारों
को ऑर्डर दे रहे हैं। फिलहाल सोमवार गोविंदपुरम, विजयनगर, नेहरूनगर, क्रासिंग रिपब्लिक आदि
कॉलोनियों में रामभक्तों की टोली ने घर-घर जाकर अक्षत का वितरण किया और 22 जनवरी को घर में
पांच दीये जलाने की अपील की।


विजयनगर में निकाली गई शोभायात्रा
श्री राम उत्सव को लेकर विजयनगर में विशाल शोभायत्रा निकाली गई। रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा
लिया। शोभायात्रा गऊशाला चौकी के पास से शुरू होकर सेक्टर-9, पुराना विजयनगर, जे ब्लॉक, के ब्लॉक
आदि स्थानों से होकर निकाली गई। भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में रामभक्तों ने जयकारे लगाए,
जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।


प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर घर में दीप जलाए
मुरादनगर में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए भाजपा
नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने नेकपुर, साबितनगर और
रावली कलां में लोगों से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर घर में दीप जलाएं और सुबह 11 से दोपहर
एक बजे के बीच भजन-कीर्तन करें।

विधायक ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से सिर्फ
भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए जिन
रामभक्तों ने अपनी जान की आहुति दी थी, आज उनका सपना साकार हो रहा है। विधायक के साथब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, सुनील त्यागी ने कुन्हेड़ा, कुम्हेड़ा और ग्यासपुर गांव में जाकर लोगों को पात्र
वितरित किए।

Related posts

Leave a Comment