Ghaziabad, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने मेवातसे पनीर लेकर गाजियाबाद आई दो बोलेरो रुकवाईं तो बदबू के मारे टीम को उन्हें चैक करनामुश्किल हो गया। दो गाडियों में भरा हुआ 865 किलो पनीर सेंपल लेने के बाद नष्ट करा दिया गया।दुर्गंध के चलते पनीर को Ghaziabad नगर निगम के भीखनपुर डंपिंग जोन में फिकवा दिया गया।सहायक आयुक्त ने बताया कि मेवात से आईं बोलेरो पिकअप में पनीर को कैमिकल के ड्रमों मेंभरकर लाया गया था। सूचना के आधार पर टीम ने दोनों गाडियों को पकड़ लिया।
Ghaziabad
नमूने लेकरप्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनीकार्यवाही की जाएगी।उन्होंने लोगों से आह्वान किया है त्यौहारों के मौके पर भी कोई भी खाद्य पदार्थ खरीदने से उसेजांच परख लें। यदि किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता ठीक न लगे तो उसे प्रयोग न करें और एफडीए
को सूचित करें। खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल सेहत के लिए नुकसानदायक होसकता है।सहायक आयुक्त (खाद्य) अरविंद कुमार यादव बताया कि पकड़े गए पनीर की कीमत 1.73 लाखरुपये है। उन्होंने बताया कि त्यौहारों मद्देनजर एफडीए के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में
रोज घटिया और अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों की धरपकड़ चल रही है। उन्होंने बताया कि टीम नेरविवार को मेवात से लाया गया 500 किलो नकली पनीर पकड़ा था। 1.20 लाख का पनीर बोलेरोपिकअप के द्वारा गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी स्थित मंजूर पनीर पर बिक्री के लिए लाया गयाथा।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma