Ghaziabad,दीवाली को लेकर शहर प्रमुख बाजार सज गए हैं। कहीं लाइटलगी है तो कहीं कृत्रिम फूल की लटकन लगी हुई है। बाजार में कपड़ों से लेकर सजावटी सामान कीहर दुकान त्यौहार पर ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है। व्यापारियों ने अपने-अपने बाजारों कोलाइटों से भी सजा दिया है। सोमवार से दीवाली के त्यौहार शुरू हो जाएगा। धनतेरस पर सबसेज्यादा खरीदारी की जाती है। ऐसे में बाजार तैयार हो गए हैं। रंगबिरंगी सजावटी सामान से लेकररंगबिरंगी लाइटों ने सभी का मन हो रखा है। रविवार को अवकाश होने के कारण खरीदारी ज्यादाहोने की उम्मीद है।
Ghaziabad
शहर के तुराबनगर, घंटाघर, चौपला मंदिर, दिल्ली गेट, डासना गेट, नवयुगमार्केट, बसंत रोड, आबंडेकर मार्ग, गोल मार्केट, गांधी मार्केट के सभी बाजारों में रौनक छाई हुई है।लोग घरों की सफाई के बाद सजावट सामान की खीदारी में जुटे हैं। इस कारण सजावटी सामान कीबाजार में धूम हैं। अब बिजली की लाइटों ने भी पूरे बाजार को रंगबिरंगा कर दिया है। बिजली कीदुकानों पर विभिन्न प्रकार की झालर और पट्टी देर रात तक चमक रही है। चौपला बाजार केव्यापारी अशोक गर्ग ने बताया कि बाजार ग्राहकों की लिए सज गया है। खरीदारी शुरू हो गई है।अभी केवल सजावटी सामान की खरीदारी हो रही है। मुख्य खरीदारी सोमवार से शुरू होगी।
तुराबनगर के कपडा व्यापारी नितिन शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ग्राहक खूब है। बेडसीट,सोफा कवर, पर्दे, टेबल क्लाथ आदि की अधिकतर खरीदारी हो चुकी है। तुराब नगर के गिफ्ट गैलरीसंचालन नमित अरोरा ने बताया कि दीवाली पर घर की सजावट के लिए खरीदारी शुरू हो गई है।अगले दो से तीन दिन यह पीक पर होगी। लोग अपनी जरूरत के अनुसार भी आइटम मांग रहे हैं।जिनका ऑर्डर ले लिया गया है।
अगले दो दिनो में उनका सामान उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/Noida बच्चे से ‘बैड टच’ के मामले में बस चालक को तीन साल की जेल