Ghaziabad इस बार धनतेरस और दीपावली पर मिलेगी निर्बाध बिजली

Ghaziabad,धनतेरस, दीपावली, भाई दूज आदि त्योहारों पर इस बार Ghaziabad के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए जिले केविद्युत अधिकारियों को एमडी की ओर से निर्देश दिए गए हैं।अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह ने बताया के किसी भी प्रकार के ब्रेक-डाउन या विद्युत आपूर्ति मेंव्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर, व्यवधान को प्राथमिकता पर ठीक कराया जाए। मुख्य अभियन्ता,अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ताओं को बिजलीघर के निरीक्षण करने के निर्देश दिये गयेहैं। अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी को बिजलीघर पर उपस्थित रहने एवं पर्याप्त संख्या मेंमरम्मत गैंग की पूर्व में व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।


जिससे कि ब्रेकडाउन होने पर तत्काल अटेण्ड कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। आगामीत्योहारों के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये 14 अक्टूबर 2024 से 15 नवम्बर2024 के मध्य अनुरक्षण माह के तहत प्री-वेन्टिव मेटेनेन्स का कार्य तेजी से चल रहा है। अनुरक्षणके तहत वितरण ट्रांसफार्मर एवं पावर ट्रांसफार्मर की प्री-वेन्टिव मेन्टीनेन्स, लोड बैलेन्सिंग, ओवरलोडिंग की जाँच ऑनसाइट अनुरक्षण का कार्य कराया जा रहा है।उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति से संबंधित जनपद में नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं।उपभोक्ताओं बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी भी सहायता,समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष में अपनी
शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत कक्ष का नंबर 9193320115 है।

Related posts

Leave a Comment