Ghaziabad बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावतीका बुधवार को बसपाइयों ने जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओंने एक दूसरे को बधाई दी। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने मायावती के जन्मदिन परसभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। लोहियानगर के हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों नेबसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जीवन परिचय नाटक के रूप से प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने कहा कि बहन मायावती ने बाबा साहब के बताए हुए रास्ते कोअपनाया।
Ghaziabad मायावती का जन्मदिन
बहुजन समाज का कोई घोषणा पत्र नहीं होता, बसपा केवल समता मूलक समाज कीस्थापना ही घोषणा पत्र है। बाबा साहब का दिया संदेश ही समता मूलक समाज की स्थापना है।कार्यक्रम में मायावती के जीवन परिचय पर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुएजिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री दयाराम सैन ने कहा कि बहन मायावती का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जारहा है।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष ओमवीर सिंह, परमानंद गर्ग, अनिल गौतम, अमरपाल गुर्जर,नदीम चौधरी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।
http://UP हापुड़ में कार की टक्कर से बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma