Gautam budh nagar, नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी Dr Narendra Kumar गौतम बुद्ध नगर ने अपने पदभार का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया, उक्त दिनांक को मेरठ आयुक्त महोदय की बैठक के बाद ।आज दिनाँक 02-03-2025 को , उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी नोडल अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई।

Gautam budh nagar
इस बैठक में विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें उन्होंने विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा आगामी दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान CMO महोदय ने अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग को पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें और जनता को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हों।उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि
गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग बेहतर हो और इसे प्रदेश में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
http://Greater noida सीमा हैदर की हुई गोद भराई की रस्म
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm