Gautam budh nagarजिलाधिकारी ने ग्राम चिरसी तहसील सदर में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी Gautam budh nagar मनीष कुमार वर्मा ने तहसील सदर के ग्राम चिरसी में पहुंचकर किसानों की धान की फसल की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने किसान ताकचंद पुत्र ननुआ के खेत गाटा संख्या 239 में जाकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान 10 ×10 ×10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवा कर उसके धान को क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार माप करवायी। 43.3 वर्ग मीटर में 20.100 किग्रा0 धान निकला।

Gautam budh nagar


जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग सभी जनपदों में किए जाते हैं और इसमें रैंडम आधार पर कुछ खेतों को चुना जाता है जिनकी उत्पादकता का आकलन त्रिकोणीय आकृति में खेत को काटकर उससे कितनी उत्पादकता हुई है वह देखी जाती है इससे दो लाभ होते हैं प्रथम जनपद का जो औसत निकलता है उससे यहां की उत्पादकता का पता चलता है और उसके आंकड़े शासन को भी प्रेषित किए जाते हैं द्वितीय उत्पादकता अगर कम होती है तो उन किसानों को जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करा रखा है अगर जनपद में उत्पादकता मानकों से कम रहती है तब उन किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है अतः किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा कराना चाहिए।


इस अवसर पर तहसीलदार सदर अजय कुमार सिंह, अपर सांख्यिकी अधिकारी अलका चौहान, लेखपाल बबीता शुक्ला, राजस्व निरीक्षक उदयवीर सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Noida कछुओं की तस्करी करने वाली दो महिला गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment