Noida, साइबर क्राइम पुलिस ने महिला चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर45 लाख रुपए की Fraud करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्तसाइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि 9 मई 2024 को डॉक्टर आरती ने साइबर क्राइम थाने मेंरिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि थाईलैंड भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य
आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर ठगों ने उनसे 45 लाख रुपए की Fraud कर ली।
Fraud
पार्सल मेंड्रग्स के अलावा महिला डॉक्टर के पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड होने का झांसा दिया गया था। साइबरठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच और कस्टम अधिकारी बनकर Fraud की थी। महिला डॉक्टर को 90 दिनतक जेल में रहने का डर दिखाकर 45 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डलवाए गए थे। उन्होंनेबताया कि इस मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस कर रही थी। एक सूचना के आधार पर साइबरक्राइम पुलिस ने शुक्रवार को रितेश कुमार, गुगन राम और संजय को गिरफ्तार किया है। इन
बदमाशों ने साइबर क्राइम की Fraud में प्रयोग हुए खाता उपलब्ध करवाया था।
इनके पास से पुलिस नेमोबाइल फोन बरामद किया है। इस मोबाइल फोन के माध्यम से साइबर Fraud के नेटवर्क में शामिलआरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
नगर पालिका परिषद Dadri द्वारा बस स्टैंड तक स्वच्छता रैली का आयोजन