Ghaziabad, साइबर अपराधी अब लोगों से विदेश में नौकरी लगवाने औरवीजा दिलाने के नाम पर fraud कर रहे हैं। गाजियाबाद में दो लोगों से fraud ने 40 लाख रुपये ठगलिए। दोनों ने विदेश में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। ठगों ने वैशाली के रहने वालेसूर्य प्रताप सिंह से 25.92 लाख रुपये और भोवापुर के गुरमीत सिंह से 14.61 लाख रुपये ठग लिए।
भोवापुर के रहने वाले गुरमीत सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ऑनलाइन सर्च के दौरानकनाडा में नौकरी की जानकारी मिली थी जहां, उन्होंने उसमें दी गई कंपनी की आईडी पर अपनाबायोडाटा साझा किया। कुछ दिनों के बाद उनके पास एक कॉल आई और कनाडा की एक कंपनी मेंनौकरी लगने के बारे में बताया गया।
fraud
इसके बाद उनसे एक फॉर्म भरवाया गया। साथ ही उन्हें कनाडाएंबेसी के नाम से वीजा के संबंध में भी मेल किया गया। इसके बाद वीजा दिलाने और नौकरीलगवाने की प्रक्रिया के नाम पर कई बार में 14.61 लाख रुपये ले लिए।
वैशाली के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें यूके की कंपनी में नौकरी दिलाने के लिएकहा गया था। उन्होंने भी नौकरी के लिए सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार आवेदनकिया था। जहां उनसे नौकरी दिलाने और वीजा दिलाने की प्रक्रिया के नाम पर 25.92 लाख रुपये ले लिए गए।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Noida : एसी में ब्लास्ट के चलते Food Packaging Company में लगी Fire