राजधानी में बसंत पंचमी पर पांच हजार शादियां

शादियों को लेकर अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव
आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा ने सोमवार को बताया कि अनसूझ शादियों के लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे
शुभ माना जाता है।

गुरु-शुक्र के अस्त का दोष अनसूझ शादियों पर नहीं लगता है, जिन लोगों की
शादियों की तारीख नहीं सूझती है वह बसंत पंचमी के मौके पर शादी करते हैं। यह दिन शादी-ब्याह के
लिए काफी शुभ है।

आचार्य ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में करीब तीन हजार बड़े विवाह स्थल है।
कुछ विवाह स्थल इतने बड़े हैं कि वहां पर तीन-चार शादियों का आयोजन एक ही समय पर किया जा
सकता है। वहीं, मिंटो रोड पूजा समिति को कोषाध्यक्ष तपन भट्टाचार्य ने बताया कि बसंत पंचमी पर मां
सरस्वती की प्रतिमा को पंडाल में स्थापित किया जाएगा। सुबह साढ़े दस बजे से पूजा अर्चना शुरू होगी।
पुष्पांजलि, आरती और भोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment