राजस्थान की वित्त मंत्री ने पेश किया अंतरिम बजट, 70,000 पदों पर भर्तियों की घोषणा


उन्होंने कहा, ”इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व
वाली केन्द्र सरकार के सहयोग के साथ-साथ, हमारी सरकार की ठोस कार्ययोजना, सुशासन एवं कठिन
परिश्रम से प्रदेश को सतत विकास के मार्ग पर ले जायेंगे।’ उन्होंने कहा, ”मैं सदन को भरोसा दिलाना
चाहूंगी कि राजस्थान को विकसित, समृद्ध, सशक्त एवं खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए किसी भी प्रकार
के संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी।”


इस दौरान की गई प्रमुख घोषणाओं में भर्तियां भी हैं। मंत्री ने कहा, ”युवाओं को सम्बल प्रदान कर उनके
रोजगार के अधिकाधिक अवसरों का सृजन करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस क्रम में, युवाओं
को रोजगार को आगामी वर्ष में सरकार के अधीन लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां किये जाने की मैं,
घोषणा करती हूं।

साथ ही, युवाओं की काउंसलिंग और मार्गदर्शन के माध्यम से निजी क्षेत्र में उनके
स्वर्णिम करियर निर्माण के लिए राज्य के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित किये
जाने का भी प्रस्ताव है। इसपर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।”

Related posts

Leave a Comment