अयोध्या में देश-विदेश के प्रख्यात पतंगबाज कर सकेंगे अपने हुनर का प्रदर्शन

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के
श्रीविग्रह की स्थापना होने जा रही है। इसके साथ ही उल्लास-उमंग और तरंग को बढ़ाने के लिए तमाम
प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी कराए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे अयोध्या न
केवल देश बल्कि दुनिया में भी चर्चाओं के केंद्र में रहेगी।


इसी प्रयास के तहत यहां पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आयोजन की भी तैयारी की जा रही है।
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने अयोध्या में इंटरनेशनल काइट
फेस्टिवल के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभव है कि 19 से 21 जनवरी के मध्य इसका
आयोजन हो सकता है तथा इसमें देश-दुनिया के प्रख्यात पतंगबाजों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का
मौका मिलेगा। इस पूरी प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा
प्राइवेट एजेंसी को संबद्ध किया जाएगा।


इसके जरिए प्राप्त होने वाले आवेदनों में से इस कार्यक्रम को निष्पादित करने के लिए एजेंसी का
निर्धारण किया जाएगा। इस निर्धारण प्रक्रिया को 8 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद
इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल के आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी।


इस आयोजन को भव्य स्तर पर कराने के लिए देश-विदेश में होने वाले विभिन्न काइट फेस्टिवल्स से
प्रेरणा ली जा रही है। अयोध्या में होने वाले इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल को दो दिनी फॉर्मैट में
आयोजित किया जाएगा और 19 से 20 या 20 से 21 जनवरी के मध्य इसका आयोजन फाइनल रोडमैप
रोलआउट होने के बाद किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment