fake head constable
UP पुलिस का fake head constable बनकर एक्सपायरी डेट कीकार एनसीआर में चलाने वाले एक शख्स को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकेपास से उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल का बना हुआ फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है।थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि उपनिरीक्षक आलोक कुमार गस्त
पर थे, तभी उन्हें जेपी कट के पास सर्विस रोड पर एक कार आती हुई दिखाई थी। संदिग्ध होने परकार को रूकने का इशारा किया गया।
उन्होंने बताया कि जब कार चालक से पूछा गया तो उसनेबताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है। उसने अपना नाम गोपाल कृष्ण चतुर्वेदीबताया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब ऐप पर चेक किया गया तो पता चला कि परिवहन के
नियमों का अनुरूप कार एक्सपायर हो चुकी है। वह एनसीआर में नहीं चल सकती।आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एक्सपायरी डेट की कार को चलाने के लिएहेड कांस्टेबल का फर्जी आई कार्ड बना रखा है।
अगर पुलिस कहीं पकड़ती है तो वह आई कार्डदिखाकर बच जाता है। उन्होंने बताया कि जब UP पुलिस की वेबसाइट पर चेक किया गया तोउसपर हेड कांस्टेबल गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी का नाम प्रदर्शित हुआ, तथाfake head constable की फोटो भीदिखाई दी। आरोपी ने जो आई कार्ड दिखाया था उसपर फोटो और अन्य डिटेल भिन्न था। उन्होंनेबताया कि पुलिस ने आरोपी गोपाल कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दिल्ली में फर्जी आई कार्ड बनवायाथा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
गाजियाबाद में इंटीरियर डिजाइनर की murder की एक और वजह आई सामने