22 फरवरी से उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और
इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. गाजियाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 70 परीक्षा केंद्र
बनाए गए हैं, जिसमें डासना जेल में बना परीक्षा केंद्र भी शामिल है. गाजियाबाद की डासना जेल में बंद
कैदी भी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं.
जिला कारागार गाजियाबाद के अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक गुरुवार से डासना जेल में हाई स्कूल
और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई है. गाजियाबाद जिला कारागार सहारनपुर मंडल और
मेरठ मंडल की कारागार का परीक्षा केंद्र है
. सहारनपुर मंडल और मेरठ मंडल के सभी कैदी जिला
कारागार गाजियाबाद में स्थित परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं देने
के लिए आते हैं. दोनों मंडल की जेल से यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिन बंदियों ने फॉर्म भरे थे वे
परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं.
मेरठ मंडल और सहारनपुर मंडल के संबंधित जिलों द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने
वाले बंदियों को गाजियाबाद जिला कारागार में बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था.
प्रथम पाली में जिला कारागार में बने परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल की परीक्षा हुई जिसमें कुल 23 बंदी
अपीयर हुए. कुल 27 बंदियों ने हाई स्कूल की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि अन्य बंदी
रिहा हो चुके हैं.
दूसरी पाली में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा जिला कारागार गाजियाबाद में हुई. इंटरमीडिएट की
परीक्षाओं के लिए कुल 41 बंदियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 36 बंदी अपीयर हुए. कई बंदी ऐसे
भी थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कराया था लेकिन उनकी चंद महीने पहले रिहाई हो गई थी ऐसे में रिहा हो
चुके बंदियों को भी जेल में प्रवेश कर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी गई.
जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक गाजियाबाद जिला कारागार में बंद बोर्ड परीक्षा की तैयारियों मे
लगे कैदियों को कई महीने पहले ही स्टडी मैटेरियल आदि उपलब्ध करा दिया गया था. जिससे वे
परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर बेहतर अंक हासिल कर सकें.