सीलमपुर में सोमवार को फ्रूट मार्केट और मंदिर रोड से Encroachmentहटाया गया। नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की सामान्य शाखा के नेतृत्व में मेटीनेंसडिविजन और पुलिस बल के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर लगे टीन शेड तोड़ेगए। अवैध रूप से सड़क किनारे लगे खोखे ध्वस्त किए गए। करीब दो किलोमीटर हिस्से कोEncroachmentमुक्त कराया गया।
निगम अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने Encroachmentसे परेशानी होने की शिकायत की थी।लोगों ने शिकायत में बताया था कि Encroachment की वजह से रास्ता संकरा हो जाता है और जाम कीसमस्या होती है। इस पर संज्ञान लेते हुए सीलमपुर फ्रूट मार्केट, मंदिर रोड और उसके आस पासEncroachment हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
Encroachment
लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दे दिए गएदुकानों के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त किया गया। काफी संख्या में रेहड़ी पटरी ने सड़कपर कब्जा कर रखा था, उनका भी सामान जब्त किया गया। कुछ लोगों ने खोखे सड़क पर लगा रखेथे, उन्हें भी तोड़ा गया। टीन शेड भी हटाए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में निगरानी केलिए संबंधित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दे दिए गए, ताकि दोबारा Encroachment न हो।
स्थानीय पुलिस को भी कह दिया गया है कि Encroachment न होने दें।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://मणिपुर में राहुल की यात्रा से पहले उग्रवादियों ने मैतेई निवासियों पर किया Attack