Noida में सक्रिय ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। इन बदमाशों पर 150 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआरके कई थानों में ये वांछित चल रहे थे।जानकारी के मुताबिक, देर रात नोएडा की थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को सूचना मिली कि बिना नंबरप्लेट की बाइक पर 2 संदिग्ध लोग जा रहे हैं। Noida Police ने जब उन्हें रुकने के लिए इशारा किया, तोउन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदीकर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए।मामले को लेकर एडीसीपी मनीष कुमार ने बताया, ”देर रात थाना एक्सप्रेसवे की पुलिस चेकिंग कररही थी। इस दौरान बाइक पर दो संदिग्ध लड़के आते हुए दिखाई दिए। जब इनको रोकने का प्रयासकिया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में Noida Police ने भी फायरिंग की, जिसमें दोबदमाश घायल हो गए।
Noida Police
घायल बदमाशों की पहचान दीपक और तरुण के रूप में हुई है, जो दिल्लीऔर हापुड़ के रहने वाले हैं। ये दोनों कुख्यात ठक-ठक गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।”पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे को गुलेल व लोहे की छड़के जरिए तोड़कर गाड़ी में रखे कीमती सामान को चुराया करते थे। पुलिस को इनके कब्जे से 2अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 1 लैपटॉप और 2 फोन बरामद हुए।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma