रोजगार मेला एक नवम्बर को

जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने अवगत कराया है कि
सेवायोजन विभाग एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा 01 नवम्बर को प्रात: 10 बजे बयालसी इण्टर
कालेज जलालपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें निजी क्षेत्र की 40 से
अधिक कम्पनियों एवं सरकारी बैंकों, कीर्तिकुंज आटो मोबाइल्र्स, जे0पी0 मैंनेजमेंट, विप्प्रो इलेक्ट्रानिक,
के0एस0 मारूति इण्टर प्राइजेज, जे0के0 आटो मोबाइल्र्स, हैवेल्स इण्टरप्राइजेज, टाटा मोर्टस, श्री दिव्या
आयुर्वेदिक, आशोका ऑटो सर्विस,

जौनपुर डॉट काम, हीरो एक्सपेयर पार्टस, पुखराज हेल्थ केयर, शिव
शक्ति ग्रुफ ऑफ कम्पनी, हॉकिंस प्रा0लि0, बाइट आग्रेनिक हर्बल्स प्रा0लि0, एक्स जेंट एक्वा प्रा0लि0,
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया आदि द्वारा 2000 से अधिक युवाओं के रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किया
जायेंगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं अन्य
शैक्षिक योग्यता व जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक प्रतिभाग कर सकते है।

Related posts

Leave a Comment