दिल्ली के इन बस अड्डों से यूपी व उत्तराखंड के लिए चलेंगी electric buses, तैयार किए गए 11 रूट

दिल्ली से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए electric buses चलाईजाएंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) इन बसों का संचालन करेगा। कुल11 रूट तैयार किए गए हैं, जिन पर 12 मीटर की कुल 38 अंतरराज्यीय बसें चलाई जाएंगी। इससेलाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। सितंबर तक इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।


यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि 38 अंतरराज्यीय बसें चलाने केलिए 11 रूट तैयार किए गए हैं। इन electric busesका संचालन दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरीगेट और सराय काले खां व गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से किया जाएगा। बसें उत्तराखंड केरुड़की होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मुरादाबाद, रूद्रपुर होते हुए हल्द्वानी जाएंगी।


हापुड़ होते हुए मुरादाबाद, परी चौक-जेवर कट-बाजना-मथुरा कट होते हुए आगरा, लोनी बस स्टैंड,बागपत, बड़ौत, कांधला होते हुए शामली के लिए ई-बस जाएगी। कौशांबी से गजरौला, धामपुर-अफजलगढ़ होते हुए कालागढ़ के लिए electric buses चलेगी। 38 ई-बसों को चलाने के लिए 85 चालकों कीभर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रूट बसों की संख्या अप/डाउन दूरी


कश्मीरी गेट-हरिद्वार-ऋषिकेश 04 बसें- 530 किमी
कश्मीरी गेट-हरिद्वार-ऋषिकेश 04 बसें- 530 किमी
कश्मीरी गेट-शामली 02 बसें- 200 किमी
आनंद विहार-अलीगढ़-कासगंज 02 बसे- 446 किमी
आनंद विहार-हल्द्वानी 04 बसें- 560 किमी
सराय काले खां-मथुरा 02 बसें -340 किमी
सराय काले खां-आगरा 02 बसें- 474 किमी
कौशांबी-मुरादाबाद 06 बसें- 328 किमी
कौशांबी-बरेली 06 बसें- 518 किमी
कौशांबी-मेरठ 04 बसें- 152 किमी
कौशांबी-धामपुर-कालागढ़ 02 बसें- 456 किमी


electric buses को गाजियाबाद के साहिबाबाद डिपो में खड़ा किया जाएगा। इन बसों को चार्ज करने केलिए यहां पर 6 करोड़ 84 लाख रुपये में तीन एमवीए और पांच एमवीए के आठ चार्जिंग प्वाइंटबनाने का काम जल्द शुरू होगा। साथ ही प्रस्तावित रूट पर भी चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे।

मुरादनगर, मुरादाबाद, अलीगढ़ मथुरा, फर्रुखाबाद, बदायूं, नजीबाबाद, कासगंज, मथुरा डिपो में भीचार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Monsoon के पहले चरण में plantation कर गाजियाबाद शहर को हरा भरा बनाएगा निगम

Related posts

Leave a Comment