छत पर खेल रहा था 6 साल का Child, अचानक आगे का हिस्सा भरभराकर गिरा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में छत पर खेल रहे 6साल के Childकी छत से गिरकर मौत हो गई। दरअसल, वो छत के जिससे हिस्से पर खेल रहा थावो कमजोर था, भरभराकर नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाएगा, जहां डॉक्टरों नेमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बारिशके बाद घरों सीलन आ गई है। हादसे का एक कारण भी यह भी माना जा रहा है। हर्ष विहार इलाकेके प्रताप नगर गली नंबर 2 के एक मकान में रहने वाले परिवार के साथ यह हादसा हुआ। शामतकरीबन 5 बजे Child छत पर खेल रहा था, इसी दौरान छत के आगे का हिस्सा गिर गया। मलबेके साथ Child भी नीचे गिर गया। आनन- फानन में बच्चे को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहांडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 5 बजे छत परखेल रहे Child के छत से नीचे गिरने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही हर्ष विहार थानापुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है। इसमेंएक Child की मौत हो गई है। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक Childके पिता संतोष सेवा धाम रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में लेबर के तौर पर काम करते हैं।

वह 6 सालके बेटा, 9 साल की बेटी और पत्नी के साथ प्रताप नगर गली नंबर 2 के एक मकान की पहलीमंजिल पर किराए पर रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक रामजी लाल परिवार के साथ रहते हैं।डीसीपी ने बताया कि मकान मालिक रामजीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है औरमामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे के बाद से ही रामजीलाल फरार है। तलाश की जा रही है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Monsoon के पहले चरण में plantation कर गाजियाबाद शहर को हरा भरा बनाएगा निगम

Related posts

Leave a Comment