नोएडा।शहर में बिना रजिस्ट्रेशन कराए चलाए जा रहे जिम को पूरी तरह से बंद करने के लिए खेल विभाग ने कमर कस ली है।इसी क्रम में आज विभाग ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे आठ जिम एम 1 फिटनेस हब,हेल्थ सलूशन,
द फिटनेस जिम,ब्लैक विबग्योर गौर सिटी,फिटनेस एक्सट्रीम जिम,ग्रेट फिटनेस जिम,आकाश श्रीवास्तव नोएडा औरस्पाटर्न फिटनेस ग्रेटर नोएडाको नोटिस दिया है।
विभाग ने सभी पर 5000 रुपये का जुर्माना व तीन दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया है।जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अनिता नागर ने बताया कि अधिकांश जिम मानकों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे हैं।ऐसे संचालकों से जिला खेल विभाग ने पंजीकरण कराने की अपील की है।
मानकों की अनदेखी कर संचालित जिम में कुशल प्रशिक्षकों की कमी होती है।इस कारण कई बार हादसे भी हो जाते हैं।