भीषण गर्मी में पीने के Water को तरसे दिल्ली वाले : देवेंद्र यादव

Water की किल्लत

Delhi प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा किभीष्ण गर्मी में पीने के पानीWater की किल्लत होना दिल्लीवासियों के लिए बड़ी समस्या है। उन्होंने कहाकि भीष्ण गर्मी में दिल्ली का ऐसा कोई क्षेत्र नही जहां Water की समस्या न हो। देवेन्द्र यादव ने कहाकि यमुना में जल स्तर कम होने पर दिल्लीवासियों को Waterकी समस्या झेलनी पड़ रही है।


हरियाणा सरकार को तत्काल यमुना नदी में तजेवाला के पास से Water को अधिक मात्रा में छोड़नाचाहिए ताकि भीषण गर्मी में Water की समस्या झेल रहे दिल्लीवासियों को राहत मिले। देवेन्द्र यादवने कहा कि Water की गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग को राहत पहुंचाने के लिए केन्द्रसरकार, दिल्ली के उपराज्यपाल और Delhi सरकार को आपस में समन्वय स्थापित करके यमुना मेंपानी छोड़ने के लिए हरियाणा सरकार को बाध्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सेदिल्ली को मिलने वाले पानी को हरियाणा सरकार तुरंत छोड़कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाऐं तथायह समस्या जनता की जरुरत से जुड़ा हुआ मुद्दा है इस पर किसी भी पार्टी को अपने फायदे केलिए राजनीति नही करनी चाहिए। देवेन्द्र यादव ने कहा कि संबंधित एजेंसियों को इस अभूतपूर्व गर्मीसे सबक लेना चाहिए तथा जल भंडारण क्षमता को बढ़ाना चाहिए,

क्योंकि Delhi जल बोर्ड की एकरिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में दैनिक जलापूर्ति 1,290 (एमजीडी) मिलियन गैलन की आवश्यकता केमुकाबले घटकर 969 की प्रतिदिन (एमजीडी) रह गई है। सरकार को भी एमजीडी बढ़ाने के लिएतत्काल कदम उठाने चाहिए तथा गर्मी व सूखे के दिनों में उपयोग के लिए वर्षा जल संचयन के लिएप्रभावी कदम भी उठाने चाहिए।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://भीषण गर्मी में पीने के Water को तरसे दिल्ली वाले : देवेंद्र यादव

Related posts

Leave a Comment