Delhi : झूम के बरसे बादल, चुभती-जलती गर्मी से मिली राहत

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुईजिससे Delhiवासियों को गर्मी से राहत मिली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आईएमडी ने सुबह साढ़े नौ बजे जारी की गई अधिसूचना में कहा कि Delhi-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रऔर आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों के दौरान हल्की से तेज बारिश होने, कुछ स्थानों पर भारीबारिश होने तथा 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

विभाग ने कहा कि Delhi-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश होने से सड़कों परफिसलन, दृश्यता कम होने, यातायात बाधित होने और निचले इलाकों में जलभराव होने की संभावनाहै।पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम Delhi के वसंत कुंज इलाके में भारी बारिश होने के कारण खालीपड़े एक भूखंड की चारदीवारी का एक हिस्सा गिर गया। उसने बताया कि इस हादसे में किसी केघायल होने की कोई सूचना नहीं है।

Delhi-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रऔर आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों के दौरान हल्की से तेज बारिश


आईएमडी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि दिल्ली में कब तक मानसून पहुंच सकता है, लेकिनमौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने वाली निजी एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर सर्विसेज’ ने बुधवार को कहाथा कि इस सप्ताह के अंत तक मानसून Delhi पहुंच सकता है, जिससे लोगों को मौजूदा उमस भरीगर्मी से राहत मिलेगी।


‘स्काईमेट वेदर सर्विसेज’ के महेश पलावत ने कहा, Delhiमें मानसून 29 या 30 जून को दस्तकदे सकता है।”मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करता है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, Delhi में पिछले साल मानसून 26 जून को आया था जबकि 2022में 30 जून को मानसून की पहली बारिश हुई थी।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Delhi : झूम के बरसे बादल, चुभती-जलती गर्मी से मिली राहत

Related posts

Leave a Comment