Delhi द्वारका के मोहन नगर इलाके में तेज आवाज में संगीत बजानेको लेकर दो किरायेदारों के बीच हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करने पर, इमारत की देखभाल करने वाले36 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यहजानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बबलू के पेट में गोली लगी और उसने अस्पताल में दम तोड़दिया।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार देर रात मोहन गार्डन पुलिस थाने को एकअस्पताल से Murder के संबंध में पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल मिली।
Delhi Murder
पुलिस के दल कोअस्पताल भेजा गया जहां गोली लगने से घायल बबलू मिला।’’ अधिकारी ने बताया कि बबलू के शवको पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रखा गया है।पुलिस के अनुसार, इमारत में रहने वाला किरायेदार पुजित (27) तेज आवाज में संगीत बजा रहा था,तभी दूसरे किरायेदार लवनीश ने इस पर आपत्ति जताई और उनके बीच झगड़ा हो गया। अधिकारी नेकहा, ‘‘बीती रात दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद जिम सप्लीमेंट आपूर्तिकर्ता लवनीश और
उसका चचेरा भाई अमन पुजित को छत पर ले गए।’
’ शोर सुनकर बबलू भी छत पर पहुंचा और दोनोंपक्षों को समझाने की कोशिश करने लगा।अधिकारी ने बताया कि अमन के पास पिस्तौल थी। उसने पिस्तौल लवनीश को दी, जिसने गोलीचला दी और गोली बबलू को लग गई। अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक और अपराध टीमों नेघटनास्थल की जांच की है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में pollution की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम