दिल्ली के CM Kejriwal ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया

CM Kejriwal

दिल्ली के CM Kejriwal ने रविवार को तिहाड़ जेलमें आत्मसमर्पण किया। CM Kejriwal को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय नेकथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दीथी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई।


आत्मसमर्पण करने से पहले CM Kejriwal ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलिअर्पित की और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पार्टी कार्यालय में आमआदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जेल वापस जा रहा हूं, इसलिए नहीं
कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई।’’आप नेता ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘‘देश को बचाने’’ के लिए प्रचार किया।


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उच्चतम न्यायालय से 21 दिन की राहत मिली थी। ये 21 दिन अविस्मरणीयथे। मैंने एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने देश को बचाने के लिए चुनाव प्रचार किया। आमआदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, यह गौण है। देश प्रथम है।’’
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के लिए तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमानजताने वाले सभी एग्जिट पोल ‘‘फर्जी’’ हैं।


शनिवार को आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरीबार सत्ता में आएंगे और राजग को भारी बहुमत मिलने की संभावना है।केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘वे चार जून को सरकार नहीं बना रहे हैं। येएग्जिट पोल आपको अवसाद में ले जाने का ‘खेल’ हैं।’’

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://अहमदाबाद में courier पैकेट से 1.12 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त

Related posts

Leave a Comment