Delhi में आम आदमी पार्टी के दो पार्षद हुए भाजपा में शामिल

Delhi विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को आम आदमीपार्टी (आप) के पार्षद रवींद्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो
गये।इसे ‘आप’ के लिए एक झटका माना जा रहा है।बापरोला वार्ड से पार्षद सोलंकी और मंगलापुरी से पार्षद गिरसा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष
वीरेंद्र सचदेवा एवं पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत की उपस्थिति में पार्टी में शामिलहुए।ये दोनों ही वार्ड सहरावत के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
सहरावत ने कहा कि दोनों पार्षद आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं और पार्टी केराष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीति और नीतियों से उनका मोहभंग हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सोलंकी और गिरसा ने पाला नहीं बदला है, बल्कि केजरीवाल ने पाला बदला है, जिसकेकारण उन्हें (इन दोनों को) पार्टी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।’’दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। चुनाव परिणाम कीघोषणा आठ फरवरी को की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment