Delhi : कनॉट प्लेस में संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप

Delhi राष्ट्रीय राजधानी Delhi के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार कोएक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस यह पतालगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस संदिग्ध वस्तु को किसने और किस मकसद से यहांरखा?पुलिस के मुताबिक, पालिका बाजार में एक दुकान के सामने इलेक्ट्रॉनिक वस्तु बरामद हुई। इस वस्तुका सत्यापन किया जा रहा है।नई Delhi जिला डीसीपी देवेश कुमार महला ने इस संबंध में कहा, “अभी वेरिफिकेशन क‍िया जारहा है।

इसी बीच हमें एक दुकान के सामने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिला। इसे देखने से ऐसा लग रहाहै कि यह नेटवर्क जैमर की तरह काम कर रहा है।”उन्होंने कहा, “हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि अगर किसी को कहीं पर भी किसी भी प्रकार कीसंदिग्ध वस्तु दिखे, तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि समय रहते यहसाफ हो सके कि आखिर यह वस्तु क्या है?”बता दें कि दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों की आमद देखनेको मिल रही है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे मौकों पर अप्रिय घटना के घटने की आशंकाबढ़ जाती है, जिसे देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि हर प्रकार की गतिविधियोंपर निगरानी रखी जाए।


इसी बीच, कनॉट प्लेस इलाके में संदिग्ध वस्तु मिलने से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो चुका है। पुलिस नेसभी दुकानदारों को भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तुआसपास दिखती है, तो वो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई कीजा सके।पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है

Related posts

Leave a Comment