Delhi में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दिन में ठंड बढ़ने के आसार

Delhi राजधानी में मंगलवार की सुबह मौसम सर्द रहा औरमौसम विभाग ने ठिठुरन भरा दिन रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है और सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री
सेल्सियस था।मौसम विभाग ने अधिकतर स्थानों पर सुबह घने कोहरे के साथ ‘ठंडा दिन’ रहने का अनुमान जतायाहै।विभाग ने कहा कि इसके बाद आसमान साफ ​​रहने की संभावना है, जबकि शाम और रात में धुंधया हल्का कोहरा छाया रह सकता है।

Delhi में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस से कम होने और किसी निश्चित अवधि के लिए तापमानके उच्चतम या न्यूनतम तापमान से कम से कम 4.5 डिग्री गिरावट की स्थिति पर इसे ‘ठंडा दिन’कहा जाता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस से कम होने पर भी इसेठंडा दिन’ कहा जाता है।मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी इसी प्रकार की सर्दी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता 248 पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।समीर ऐप’ के आंकड़ों के अनुसार, 31 निगरानी केंद्रों में से पांच केंद्रों ने मंगलवार को वायु गुणवत्तासूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 400 के पार यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया।

Related posts

Leave a Comment