साइबर अपराधियों ने पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से धोखाधड़ी करके एक कंपनी
को कथित रूप से 1.15 करोड़ रुपये की की चपत लगा दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने
बताया कि जालसाजों ने पेटीएम के ‘वॉलेट’ में छेड़छाड़ करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
साइबर अपराध थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड कंपनी के
अधिकारी की ओर से पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर
लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में कंपनी के अधिकारी की तरफ से दी गई शिकायत पर 136
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।