राजस्थान में कोरोना की दस्तक, पर्यटन नगरी जैसलमेर में दो रोगी पाए गए पॉजटिव

राजस्थान में कोरोना ने फिर दस्तक दी है। देश की सीमांत व पर्यटन
नगरी जैसलमेर शहर में दो रोगी कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं। बुधवार को सर्दी खांसी की जांच के दौरान
जैसलमेर शहर में बब्बर मगरा व मजदूर पाड़ा क्षेत्र में दो युवक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनके
सैंपल जांच के लिए आगे भिजवा दिए गए हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर ने जैसलमेर शहर में दो युवकों के कोरोना
पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर कई कदम उठा
रहा है। जैसलमेर चूंकि एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, इसलिए सभी होटल मालिकों को भी अपने यहां
आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष हिदायत दी गयी है।


कोरोना का कौनसा वेरिएंट है इस संबंध जांच के लिए सैम्पल भिजवाए हैं। रोगियों को फिलहाल घर पर
ही रहने के लिए कहा गया है तथा आसपास तथा मिलने जुलने वालों को जांच कराने के लिए कहा गया
है। जिले में आम जन को आवश्यक रूप से स्वास्थ्य विभाग के कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने के
लिए कहा गया है।

Related posts

Leave a Comment