लखनऊ, उत्तर प्रदेश के CM Yogiने IAS Devi Sharan Upadhyay के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। CM Yogi ने अलीगढ़ में भूमि आवंटन मेंकथित अनियमितताओं को लेकर IAS Devi Sharan Upadhyay को निलंबित कर दिया है।दरअसल, देवी शरण उपाध्याय साल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें 2022 में सदस्य
न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती मिली थी।
IAS Devi Sharan Upadhyay पर आरोप है किउन्होंने अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल किया था। पट्टों के आवंटन मेंअनियमितताएं सामने आने पर CM Yogi ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। CM Yogiकीभ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई हुई है।बता दें कि अलीगढ़ के मंडलायुक्त ने देवी शरण उपाध्याय के खिलाफ शिकायत की थी।
IAS Devi Sharan Upadhyay
इसके बादनियुक्ति विभाग ने उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया था। हालांकि, बाद में CM Yogi ने उन्हें निलंबितकरने का आदेश दिया। इस मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई है। फिलहालनिलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबद्ध रहेंगे।इससे पहले CM Yogi द्वारा अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा चुकी है।CM Yogi ने आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को एक विवादित पोस्ट के बाद निलंबित कियाथा।
इसके अलावा आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र दुबे को भी सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं,आईपीएस वैभव कृष्ण, आईपीएस अधिकारी पवन कुमार पर भी गाज गिर चुकी है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Electricity के दाम बढ़ा Arvind Kejriwal सरकार ने की वादाखिलाफी