किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, जनता दरबार में बोले CM Yogi

CM Yogi ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर मेंजनता दरबार के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों की
समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।CM Yogi ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले,कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाईकी जाए। जो लोग किन्हीं कारणों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उन्हें इसका लाभदिलाएं।

सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर नागरिक के जीवन में खुशहालीलाने को प्रतिबद्ध है।सीएम योगी ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों सेमुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों परबैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। सबके प्रार्थना पत्रों कोसंबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने केसाथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़संकल्पित है।


मुख्यमंत्री के सामने हर बार की तरह इस बार भी जनता दरबार में कई लोग इलाज के लिए आर्थिकसहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। CM Yogi ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिएभरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देशदिया कि इलाज से जुड़ी एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराकर शासन में उपलब्धकराया जाए।राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को मुख्यमंत्री ने पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारितकरने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथसंवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चोंके साथ आई थीं।

मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया और चॉकलेट गिफ्टकरते हुए प्यार व आशीर्वाद दिया।

Noida का AQI 139 और ग्रेटर नोएडा का 128 दर्ज

Related posts

Leave a Comment