केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा
पखवाड़ा के दौरान देशभर के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाएगा। केन्द्रीय
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि आज ‘आयुष्मान भव’ अभियान की शुरुआत
की गई।
इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत
देश भर के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि
‘अंत्योदय’ के सिद्धांत के आधार पर इस अभियान के माध्यम से ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान हर किसी तक
उत्तम स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा।
आयुष्मान भव अभियान में 1 लाख 60 हज़ार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सीएचसी पर साप्ताहिक आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा।
इसमें गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, टेली-कंसल्टेशन, मुफ़्त दवा एवं डायग्नॉस्टिक आदि से जनता
को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति ‘आयुष्मान भव अभियान’ की शुरुआत की है, जिसमें तीन अलग-अलग
अभियान चलाए जाएंगे। इसके तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान गांधी के
साथ-साथ आयुष्मान सभा का भी आयोजन किया जाएगा।