Christmas के मौके पर बुधवार को जिले की सोसाइटियों में भीजश्न मनाया गया। एक तरफ जिले के मॉल और बाजार गुलजार रहे वहीं दूसरी तरफ सिनेमाघरोंऔर रेस्त्रां में भी काफी भीड़ रही। लोग अपने परिवारों के साथ देर रात घूमते रहे। वहीं युवाओं ने भीदोस्तों संग केक काटकर क्रिसमस पर्व मनाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस पहनेनजर आए।क्रिसमस पर गिरजाघरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। प्रभु यीशु कोयाद करने के बाद लोगों ने अपने परिवारजनों के साथ समय व्यतीत किया।
Christmas
गिरजाघरों में सुबहप्रार्थना में शामिल होने के बाद लोग मॉल में घूमने और सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए निकलपड़े। ऑपुलेंट मॉल और गौड़ मॉल में क्रिसमस को लेकर खास सजावट की गई। सिनेमाघरों में सभीशो लगभग फुल रहे। ट्रांस हिंडन के मॉल भी गुलजार रहे। इस दौरान क्रिसमस ट्री के साथ फोटोखिंचवाने को लेकर भी लोग उत्साहित नजर आए। वहीं कई लोगों ने अपने घरों में भी खास तरीके सेक्रिसमस सेलिब्रेट किया। सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में लाइटों, झालरों से सजावटकर केक काटा गया। इस मौके पर उत्साहित बच्चों को उपहार भी वितरित किए।रेस्त्रां में भी रहे गुलजारः क्रिसमस के अवसर पर रेस्त्रां और होटलों में भी काफी रौनक रही। परिवारोंके साथ-साथ युवा जोड़े और दोस्तों ने जमकर पार्टी की।
इस अवसर पर रेस्टोरेंट में भी खास इंतजामकिए गए। लाल-सफेद गुब्बारों के साथ झालरों, क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉज के पुतले लगाकरसजावट की गई थी, जहां लोगों ने खूब सेल्फी ली।
http://Christmas पर मॉल और रेस्त्रां रहे गुलजार, सोसाइटियों में मनाया जश्न
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma