मुख्यमंत्री योगी द्वारा शारदीय नवरात्र के अवसर पर दिनांक 14
अक्टूबर को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति 4 का शुभारंभ किया। उक्त के क्रम में जनपद
गाजियाबाद में मिशन शक्ति 4 चतुर्थ चरण में विधायक मोदीनगर डॉ० मंजू सिवाच द्वारा हरी झंडी
दिखाकर महिला पुलिस रैली को रवाना किया गया। यह रैली पुलिस लाइन से आरंभ होकर हापुड़ चुंगी
चौराहा, मालीवाड़ा चौक, दूधेश्वर मंदिर, सम्राट चौक, विजय नगर से होते हुए मोहननगर चौराहे से
एलिवेटेड रोड से होकर हुए रैली गोल्डन व्यू रिजॉर्ट राजनगर एक्सटेंशन में समाप्त हुई।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ममता त्यागी, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, एडीसीपी क्राइम,
मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, थानाध्यक्ष महिला थाना,
परिवार परामर्श, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेंटर यूनिट 1 ओर 2, महिला शक्ति केंद्र,
आंगनवाड़ी, एनजीओ, स्वम सहायता समूह के साथ ही जनपद की महिलाओं द्वारा अधिक संख्या में
प्रतिभाग किया गया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी द्वारा पुलिस कमिश्नर,
जिलाधिकारी व सभी माताओं और बहनों का धन्यवाद किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर द्वारा महिलाओं और बच्चों के कल्याण एवं संरक्षण हेतु
राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जिसमे प्रमुखता महिला
कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य,
पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला अनुदान, स्पॉन्सरशिप योजना, महत्वपूर्ण टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
181, 1098, 112, 1090, 1076, 102, 108, 1930 की विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ बाल श्रम
एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु जन सामान्य से अपना सहयोग प्रदान करने और यदि उनको इस संबंध
में कोई प्रकरण या प्रभावित बच्चा संज्ञान में आने पर तुरंत 1098, 181 या नजदीक के थाने पर इसकी
सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवम बच्चो से संबंधित योजनाओं की प्रचार प्रसार सामग्री पंफलेट आदि का वितरण
करते हुए उपस्थित महिलाओं और बच्चो को जलपान कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा
महिला एवं बच्चो के संबंध में अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं यथा पूरक पुष्टाहार, पोषण और
स्वास्थ्य शिक्षा, संदर्भ शालाएं, टीकाकरण, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, आदि की
भी जानकारी दी गई।
राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए की मिशन
शक्ति चतुर्थ चरण के दिशा निर्देशों का अक्षरश अनुपालन करते हुए मिशन शक्ति को उत्साह के साथ
वृहद रूप से मनाया जाए और जनपद की समस्त पात्र महिलाओं और बच्चों को योजना का लाभ दिलाया
जाए साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते स्वाबलंबन कैंपो का आयोजन किया जाए।
अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की मिशन शक्ति के अंतर्गत सोशल सेक्टर
से संबंधित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष स्वाबलंबन कैंप के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के आवेदन करते
हुए समस्त ओपचारिकताएं पूर्ण कर लाभार्थी को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के अंत में
बेसिक शिक्षा विभाग से श्रीमती पूनम द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों और उपस्थित अधिकारियों का
आभार व्यक्त करते हुए सधन्यवाद कार्यक्रम का समापन किया गया।