नोएडा।दिल्ली व नोएडा के स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेज कर बम से उडाने की धमकी देने के मामले अब नोएडा पुलिस ने सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।उप निरीक्षक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 में तैनात उप- निरीक्षक लाखन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है
कि बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 30 को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक डीपीएस स्कूल में पहुंचे, तथा स्कूल प्रबंधन ने उन्हें धमकी भरा ई-मेल की कॉपी उपलब्ध करवाया। उन्होंने बताया कि ई-मेल के अवलोकन करने के बाद उप निरीक्षक ने थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में धारा 505, 507 तथा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मालूम हो कि आज एनसीआर सहित देश के विभिन्न स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। जिसकी वजह से पूरे दिन स्कूल प्रबंधन, छात्र और उनके अभिभावक हलकान रहे।पुलिस फायर ब्रिगेड बम निरोधक दस्ता गुप्तचर एजेंसी पूरे दिन इस मामले की छानबीन में जुटी रही।