Pune पुलिस ने पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक प्रदर्शनके दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के बाद करीब 300 लोगों के खिलाफ मामलादर्ज किया है।एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि धार्मिक नेता रामगिरि महाराज द्वारा इस्लाम के खिलाफहाल में की गयी कथित टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को एक ‘सर्वधर्म समभाव महामोर्चा’आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान कथित आपत्तिजनक नारे लगाए गएथे।
आपत्तिजनक नारे
पुलिस के अनुसार, मोर्चा बिना अनुमति के आयोजित किया गया और नारों से समुदायों के बीचसाम्प्रदायिक तनाव और शत्रुता पैदा हुई।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मोर्चा में भाग लेने वाले 200-300 लोगों के खिलाफ बंडगार्डनपुलिस थाने में एक अपराध दर्ज किया गया है।’’रामगिरि महाराज पर कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक जिले में सिन्नर तालुक के एक गांव मेंएक धार्मिक कार्यक्रम में इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है।
इन टिप्पणियोंको लेकर उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Pune में आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज