Gold और चांदी के वायदा कारोबार में बुधवार को तेजी देखी जारही है। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 72,550 रुपये के करीब, जबकिचांदी के वायदा भाव 93,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में भी Gold व चांदीके वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने काबेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रेक्ट 132 रुपये की तेजी के साथ 72,530 रुपये के भाव पर खुला।
इसके बादयह 157 रुपये की तेजी के साथ 72,555 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदाभाव की शुरूआत आज तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रेक्ट 104 रुपये कीतेजी के साथ 93,073 रुपये पर खुला। जो कुछ समय बाद 217 रुपये की तेजी के साथ 93,186रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में Gold-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजरही।
कॉमेक्स पर Gold 2,371 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,367.90 डॉलरप्रति औंस था। इस समय यह 7.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,375 डॉलर प्रति औंस के भाव परकारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 31.08 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंदभाव 31.05 डॉलर था।
इस समय यह 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 31.20 डॉलर प्रति औंस के भावपर कारोबार कर रहा था।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Tragic accidents में 18 की मौत… राष्ट्रपति, पीएम मोदी, खरगे, योगी समेत कई नेताओं ने जतायादुख