Bulandshahr: जहाँगीराबाद नगर से श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था कुम्भ स्नान के लिए गुरुवार को रवाना हुआ। नगर के शगुन ज्वैलर्स के मालिक चुन्नीलाल गोयल व विवेक गोयल ने नारियल फोड़कर श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना किया। कुंभ स्नान के लिए नगर निवासी बालाजी सेवक गौरव अग्रवाल व मनोज ओझा लगभग 200 यात्रियों के जत्थे को ले गए हैं। इससे पहले भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के जत्थे को वह कुम्भ ले जा चुके हैं।

Bulandshahr
सभी श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। बस में सवार श्रद्धालुओं पूनम बंसल, शकुंतला गोयल, पायल गोयल, संजना गोयल, शिवम सोनी, दीपांशु ओझा, वेदांश, माधव, तन्मय आदि ने कहा कि महाकुंभ में शामिल होकर सनातन संस्कृति के नजदीक जाने का अवसर प्राप्त हुआ है यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
कुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सभी श्रद्धालु झूमते गाते रवाना हो गए।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm