BJP के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम
BJP (भाजपा) के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा मंडल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब हाउस, जेपी अमन, सेक्टर 151 में बूथ नंबर 713 पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ BJP के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय अरुण सिंह ने भाजपा झंडा फहराकर और भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित करके किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और कार्यकर्ताओं ने अरुण सिंह का भव्य स्वागत किया। उनके साथ वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा का भी स्वागत हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया।
अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि BJP का 45वां स्थापना दिवस 6 से 12 अप्रैल तक देशभर के सभी बूथों पर मनाया जा रहा है। उन्होंने 6 अप्रैल 1980 को BJP की स्थापना से लेकर आज तक के संघर्षों और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर निर्माण और वक्फ बोर्ड संशोधन जैसे कदमों का उल्लेख करते हुए
उन्होंने कहा कि अब वक्फ बोर्ड की मनमानी नहीं चलेगी और दस्तावेजों के आधार पर ही कार्रवाई होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है और महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं की भागीदारी इसका प्रमाण है।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी प्राथमिक सदस्यता वाली पार्टी है और मोदी जी के नेतृत्व में भारत ज्ञान, विज्ञान, अर्थव्यवस्था व सैन्य शक्ति में मजबूत हुआ है। उन्होंने नए लोगों को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया। वहीं, एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ सेवा और समर्पण भाव से कार्य करना हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम में दीपक भारद्वाज, सुभाष भाटी, सतेंद्र नागर, कर्मवीर आर्य, अर्पित तिवारी, वीरेंद्र भाटी, रवि जिंदल, नवीन भाटी, अमन कौशिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन BJP की एकता, विचारधारा और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।