केजरीवाल के आवास के बाहर BJP ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओंऔर कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के
खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके द्वारा पहलेइस्तेमाल किए गए आधिकारिक बंगले के नवीनीकरण में ‘अत्यधिक आलीशान वस्तुओं’ का इस्तेमालकिया गया।छह, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को ‘शीशमहल’ बताते हुए BJP नेताओं ने दावा किया कि वहांपाई गई अत्यधिक महंगी वस्तुएं लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गईथीं।

BJPके कई सांसदों, पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता विजेंद्रगुप्ता ने फिरोज शाह रोड स्थित केजरीवाल के मौजूदा आवास के पास प्रदर्शन किया।इस सप्ताह की शुरुआत में आप छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोतभी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। BJP नेता कैलाश गहलोत ने कहा, हम यहां ‘शीश महल’ मुद्देपर विरोध जताने आए हैं। जब मैंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा था, तो मैंने साफ-साफ लिखाथा कि शीश महल को लेकर जो विवाद खड़ा किया गया है, वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। यह उनके मूलसिद्धांतों से समझौता करने का उदाहरण है।

BJP

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। लोग परेशान हैं,क्योंकि दिल्ली में काम नहीं हुआ – सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, पीने का पानी नहीं मिल रहा है, सड़केंक्षतिग्रस्त हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता इस बार BJP को जिताएगी। केजरीवाल नेइस साल अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगलाखाली कर दिया था।

BJP ने बंगले के पुनर्निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है औरदावा किया है कि इसमें अत्यधिक महंगे घरेलू सामान का इस्तेमाल किया गया है।

Related posts

Leave a Comment