Noida Police ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय ganja smuggler को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक कैंटर में रखा 205 किलो गांजा भी बरामदकिया है। इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।ganja smuggler गांजा को ओडिशा से दिल्ली ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-63 थानापुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तस्कर कासम दीन को गिरफ्तार किया।
अंतरराज्यीय ganja smuggler गिरफ्तार
उसके पास से एककैंटर में छिपाकर रखा गया 205 किलो ganja बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में तस्कर कासम
ने बताया कि वह गाड़ी में ganja को लेकर ओडिशा से चला था और दिल्ली के गाजीपुर ले जा रहाथा। बिहार निवासी शक्ति सिंह और हरियाणा के नूंह निवासी गाड़ी मालिक तस्लीम ने ganja खरीदकर लोड करवाया था। आरोपी के मुताबिक दोनों ने उसे गाजीपुर में ही मिलने को बोला था।वह रास्ता भटकने के कारण ग्रेटर नोएडा पहुंच गया था और रास्ता पूछते-पूछते दिल्ली जा रहा था।
इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि ganja smuggler कासम दीन के आपराधिकइतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने कि कोशिश कर रही है किउसके नेटवर्क में शक्ति सिंह और तस्लीम के साथ और अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं। गौरतलब हैकि इसक पहले भी पुलिस लाखों-करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ को जब्त कर चुकी है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Noida Police की बड़ी कामयाबी ,अंतरराज्यीय ganja smuggler गिरफ्तार